खाटू श्याम जी के दरबार से आई बड़ी खबर: भक्त का वायरल हुआ ऐसा वीडियो...लोग हुए निराश

punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 01:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के खाटू श्याम जी मंदिर में गुरुवार रात एक अजीब घटना घटी, जिसने श्रद्धालुओं और प्रशासन को सकते में डाल दिया। शराब के नशे में चूर एक युवक मंदिर के तोरण द्वार पर चढ़कर भगवान से शिकायत करने लगा। इस विचित्र हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें युवक तोरण द्वार की ऊपरी मंजिल पर चढ़ा हुआ था और ऊट-पटांग बातें कर रहा था।

शराब के नशे में मंदिर के तोरण द्वार पर चढ़ा युवक
यह घटना चूरू जिले के सिधमुख थाना क्षेत्र की ढाणी की है, जहां 21 वर्षीय विकास कुमार शराब के नशे में धुत होकर मंदिर पहुंचा। नशे में वह तोरण द्वार पर चढ़ गया और वहां बैठकर श्याम बाबा से अपनी व्यथा सुनाने की जिद करने लगा। इसके बाद श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया और पुलिस को सूचित किया गया।

पुलिस की समझाइश के बावजूद नहीं उतरा युवक
पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन जब तक वे वहां पहुंचे, युवक तोरण द्वार की ऊपरी मंजिल तक पहुंच चुका था और वहां से अपशब्द बोल रहा था। पुलिस ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन युवक नशे में इतना मस्त था कि नीचे नहीं आया। अंततः पुलिस को क्रेन की मदद लेनी पड़ी और उसे सकुशल नीचे उतारा गया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला
युवक ने कहा कि "श्याम बाबा मेरी नहीं सुनते, मुझे उनसे कुछ कहना है," लेकिन नशे की हालत में उसकी बातें न तो किसी को समझ आ रही थीं और न ही यह धार्मिक स्थल के अनुशासन के अनुसार था। घटना के बाद युवक को गिरफ्तार कर शांतिभंग की धारा 151 समेत अन्य आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News