हैरतअंगेज ! पाकिस्तानी मौलाना का ''रंगीन'' ख्वाब: 4 बीवियों के बाद भी 72 हूरों की चाहत, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 01:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क : इंटरनेट पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। अब हाल ही पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का एक वीडियो सामने आ रहा है। इस वायरल वीडियो में मुफ्ती तारिक मसूद ने टीवी शो के दौरान कुछ ऐसा कहा कि जिसे सुनकर लोगों की हसी छूट गई। वीडियो में एंकर मुस्कुराते हुए मौलाना से पूछती है- क्या आपको भी 72 हूरों की तलब है या घर पर 4 बीवियां ही काफी हैं।
इसके बाद मौलाना ने जवाब देते हुए कहा कि अगर वह यह कह दें कि उन्हें 72 हूरें नहीं चाहिए, तो वह जन्नत में अल्लाह से क्या कहेंगे। उनके इस घुमावदार जवाब से यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं था कि उनकी मंशा क्या है।
<
>
वीडियो में एंकर का रिएक्शन भी देखने लायक है, जो मौलाना का जवाब सुनकर थोड़ी हैरान नजर आती हैं।
यह मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर @deepika_kajal_f3 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे नेटिजन्स खूब पसंद कर रहे हैं। लोग इस वीडियो को जमकर एन्जॉय कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में मजेदार टिप्पणियां कर रहे हैं।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "बेशर्मी की हद है।" वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, "आखिर में बंदा ना बोलते-बोलते भी हां बोल गया।" एक और यूजर ने मौलाना के जवाब पर चुटकी लेते हुए कहा, "कोई बात नहीं चचा, हम सब आपका इंटेंशन समझ गए।" एक अन्य यूजर ने तो मौलाना को "बड़ा रंगीला" तक कह डाला। मौलाना का यह 72 हूरों वाला गोलमोल जवाब और एंकर का हैरान रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।