Pahalgam: पहलगाम हमले के संदिग्धों का वीडियो वायरल, गाड़ी में बैठे दिखे खून की होली खेलने वाले आतंकी
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 10:45 AM (IST)

नई दिल्ली: 22 अप्रैल भारतीय इतिहास का एक काला दिन बन चुका है। इस दिन, जब देशभर के लोग अपने परिवारों के साथ छुट्टियाँ मना रहे थे, कुछ निर्दोष पर्यटकों को पाकिस्तानी आतंकियों ने कश्मीर की खूबसूरत वादियों में कत्ल कर दिया। सबसे घिनौनी बात यह रही कि आतंकियों ने इन मासूमों से पहले उनका धर्म पूछा और फिर बेरहमी से उनकी जान ले ली। अब, इस हमले के बाद से देश में आक्रोश का माहौल है, और हर कोई इन आतंकियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहा है।
आतंकी वीडियो और स्केच से जुड़ी नई जानकारी
इस हमले के बाद, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक कार के अंदर दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो उन आतंकियों से जुड़ा माना जा रहा है जिन्होंने पहलगाम में हमला किया था। हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन वीडियो में दिख रहे चेहरों का मेल जारी किए गए आतंकी स्केच से काफी हद तक मिलता है। वीडियो में आतंकवादी खुशी जाहिर करते हुए, जिहाद की सफलता पर हंसते और मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। उनका बेशर्म और असंवेदनशील व्यवहार भारतीयों के दिलों में गुस्से का ज्वाला भर रहा है।
पहलगाम के आतंकवादियों के जश्न मनाते हुए वीडियो वायरल किया है#PahelgamTerroristattack#GlobalTerrorist pic.twitter.com/s3UU3Hqn5h
— Ujjwal (@kingujjwalgupta) April 24, 2025
पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया
पहलगाम हमले के बाद, भारत ने पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया है। भारत ने पाकिस्तान से वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों को अगले दो दिनों में देश छोड़ने का आदेश दिया है। इसके साथ ही, पाकिस्तान से जुड़ी कुछ प्रमुख संधियों को भी रद्द कर दिया गया है। ये कदम भारत के लिए किसी चौंकाने वाले कदम से कम नहीं हैं, क्योंकि यह पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान ने भारत को धोखा दिया हो।