भारत से कोविड टीके COVAX की पहली खेप कंबोडिया पहुंची
punjabkesari.in Wednesday, Mar 03, 2021 - 10:00 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए भारत अपने देश के नागरिकों के साथ-साथ दूसरे राष्ट्रों को भी मुफ्त वैक्सीन पहुंचा रहा है। ग्वाटेमाला को भारत से कोरोना वायरस वैक्सीन की मुफ्त खेप मिलने के बाद अब कंबोडिया ने मंगलवार को भारत से कोरोना वायरस टीके की 3,24,000 खुराक की पहली खेप प्राप्त की जो विश्व स्वास्थ्य संगठन की कोवैक्स पहल का हिस्सा है। कंबोडिया ने आबादी के बड़े हिस्से को टीका लगाने के लक्ष्य के साथ अपने टीकाकरण कार्यक्रम का विस्तार किया है। स्वास्थ्य मंत्री माम बुनहेंग ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविशील्ड टीके की खेप प्राप्त करने के लिए हवाई अड्डे पर थे।
प्रधानमंत्री हुन सेन को बृहस्पतिवार को पहली खुराक दी जाएगी। कंबोडिया, में अभी तक किसी भी मरीज की वायरस से मौत नहीं हुई। देश ने सात फरवरी को चीन-उत्पादित टीके की 6,00,000 खुराक की पहली खेप प्राप्त की थी जो बीजिंग द्वारा दान दी जाने वाली 10 लाख खुराकों का हिस्सा है। देश ने 10 फरवरी को हुन सेन के बेटों, सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों को टीके लगाकर अपने टीकाकरण कार्यक्रम की शुरूआत की थी।