अभिनेत्री रिमी सेन और कशिश खान ने थामा भाजपा का दामन

punjabkesari.in Friday, Jan 27, 2017 - 05:15 PM (IST)

नई दिल्ली: फिल्म अभिनेत्री रिमी सेन और मॉडल कशिश खान भाजपा में शामिल हो गई। सूत्रों के मुताबिक रिमी और कशिश ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं कैलाश विजयवर्गीय और अरुण सिंह की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

PunjabKesari
ये अभिनेत्रियां आगामी चुनावों, विशेषकर उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगी। रिमी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर भाजपा में शामिल हुई है।

PunjabKesari
उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे दायित्व सौंपा जाएगा उसका मैं पूरा निर्वहन करुंगी।’’ इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल भी हाल ही में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिले थे और पार्टी के लिए प्रचार करने की इच्छा जताई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News