''पंचायत'' के ''दामाद जी'' को आया हार्ट अटैक, अब ऐसी है आसिफ खान की हालत
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 10:26 PM (IST)

नेशनल डेस्कः हिट वेब सीरीज 'पंचायत' में अपने यादगार ‘दामाद जी’ पात्र से घर-घर में लोकप्रिय असिफ खान को हाल ही में हार्ट अटैक आया। यह घटना सोमवार शाम (14/15 जुलाई 2025) को हुई, जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल में स्थिति:
36 घंटे तक अस्पताल में निगरानी में रहने के बाद, डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर कर दी है और फिलहाल वह रिकवरी की राह पर हैं। अस्पताल सूत्रों के अनुसार उन्हें कुछ दिनों में छुट्टी मिलने की उम्मीद है ।
इंस्टाग्राम से खुद बताया:
आसिफ ने अस्पताल से अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल नोट साझा किया—“पिछले 36 घंटों से इसे महसूस कर रहा हूँ… जिंदगी बहुत छोटी है, एक भी दिन को हल्के में मत लीजिए…” उन्होंने लिखा कि अब बेहतर महसूस कर रहे हैं, इस दौरान मिले प्यार, समर्थन और दुआओं के लिए वे आभारी हैं, और जल्द ही लौटने की आशा जताई।
करियर का संक्षिप्त परिचय:
-
वर्ष 1991 में राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में जन्मे आसिफ ने थिएटर से अभिनय की शुरुआत की, फिर कास्टिंग असिस्टेंट रहे और छोटे रोल्स के साथ ऑडियो-विडियो जगत में कदम रखा।
-
उन्हें पहचान मिली ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’, ‘परी’, ‘अग्निपथ’ जैसी फिल्मों से, लेकिन असली प्रसिद्धि उन्हें 'पंचायत', 'पाताल लोक', 'जामतारा', 'स्व Human', और हाल ही में 'द भूतनी' जैसी वेब/फिल्म प्रोजेक्ट्स से मिली।
फैन्स और इंडस्ट्री की दुआएं:
-
सोशल मीडिया पर फिल्मों और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से जुड़े साथी कलाकारों और प्रशंसकों ने उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए कार्यरथ भेजा है ।
-
उम्र 34 साल की उमर में ऐसा अचानक सीरियस स्वास्थ्य संकट आए सुनकर फैन्स खासे चिंतित थे ।