''एक दिन मैं भी...'', 59 की उम्र में शादी करने वाले है सलमान खान! वायरल पोस्ट ने मचाई हलचल

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 05:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सलमान खान की शादी को लेकर फैंस द्वारा अक्सर ही कयास लगाए जाते हैं। लोगों के दिल में में ये सवाल एक पहेली की तरह बना हुआ है। अब सलमान की एक हालिया सोशल मीडिया पोस्ट ने उनकी शादी की खबरों को फिर से हवा दे दी है। आखिर इस पोस्ट में ऐसा क्या था, जिसने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया?

जीजा के बर्थडे पोस्ट से बढ़ा सस्पेंस

सलमान खान ने यह नई पोस्ट अपने जीजा और फिल्म प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री के जन्मदिन के मौके पर शेयर की है। उन्होंने अतुल को खास अंदाज में बर्थडे विश करते हुए एक प्यारा सा मैसेज लिखा। लेकिन इस पोस्ट के सामने आते ही फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्या सुपरस्टार ने अपनी शादी का कोई हिंट दिया है। सलमान ने अतुल अग्निहोत्री और अपनी बहन अलवीरा खान की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में अतुल, अलवीरा के कंधे पर सिर रखकर सुकून से सोते हुए दिख रहे हैं।

PunjabKesari

सलमान ने क्या लिखा पोस्ट में?

फोटो के साथ सलमान ने कैप्शन में लिखा: "जन्मदिन मुबारक अतुल, मेरे BIL, मतलब मेरे ब्रदर-इन-लॉ (जीजा)। मेरी बहन का ख्याल रखने के लिए तुम्हारा शुक्रिया। मैं तुमसे प्यार करता हूं। आप सबसे अच्छे पति और पिता हो। क्या आप वही आदमी बने रह सकते हो, जिसे मैं पहले दिन से जानता हूं? एक दिन मैं भी वैसा ही आदमी बनूंगा जैसे आप हो। वेक अप ब्रदर।"

सलमान के इस कैप्शन के आखिरी शब्दों "एक दिन मैं भी वैसा ही आदमी बनूंगा जैसे आप हो" को देखकर फैंस कंफ्यूज हो गए हैं। लोग ये कयास लगा रहे हैं कि क्या दबंग खान अपनी शादी का हिंट दे रहे हैं? अब सच क्या है, ये तो सलमान ही बता सकते हैं। सलमान की शादी का मुद्दा पहले भी कई बार इंटरव्यूज और शोज में उठता रहा है, लेकिन इस सवाल पर सस्पेंस अभी भी बरकरार है।

सलमान का वर्क फ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान आखिरी बार फिल्म 'सिकंदर' में नजर आए थे। सुपरस्टार अब जल्द ही 'बैटल ऑफ गलवान' में दिखेंगे। यह फिल्म गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुए टकराव पर आधारित है। फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है, जिसमें दबंग खान का इंटेंस लुक फैंस को खूब पसंद आया है। अब हर किसी को सलमान की इस फिल्म का इंतजार है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News