रात के अंधेरे में मौत का तांडव: TMC नेता की निर्मम ह'त्या, पहले मारी गोली फिर किया तेजधार हथियारों से हमला

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 05:48 AM (IST)

नेशनल डेस्क : पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा एक बार फिर चर्चा में है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता और भांगर इलाके के ब्लॉक अध्यक्ष रज्जाक खान की गुरुवार शाम गोली मारकर और बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी गई। यह घटना भांगर के चालत बेरिया इलाके में हुई, जब वे पार्टी की बैठकों के बाद घर लौट रहे थे।

हमला कैसे हुआ?

पुलिस के अनुसार, रज्जाक खान शाम के समय स्कूटर से लौट रहे थे तभी उन्हें बीच सड़क पर घेरकर गोली मार दी गई। हमलावरों ने न केवल गोलियां चलाईं बल्कि धारदार हथियारों से हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। वे मौके पर ही गिर पड़े और उनकी मौत हो गई।

घटना के तुरंत बाद काशीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, और पूरे इलाके को घेरकर छानबीन शुरू कर दी गई।

इलाके में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात

हत्या की खबर फैलते ही इलाके में भारी तनाव फैल गया। स्थानीय लोग गुस्से और डर में हैं। इसी को देखते हुए प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है, ताकि स्थिति बिगड़ने न पाए।

विधायक शौकत मोल्ला का बड़ा बयान

कैनिंग पूर्व से TMC विधायक और रज्जाक खान के करीबी माने जाने वाले शौकत मोल्ला मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस हत्या को पूरी तरह से राजनीतिक साजिश बताया।

उन्होंने सीधे तौर पर ISF (इंडियन सेक्युलर फ्रंट) और उसके नेता नौशाद सिद्दीकी पर आरोप लगाया। उनका कहना है कि, "रज्जाक खान की हत्या पूरी तरह से योजनाबद्ध थी। पहले उन्हें गोली मारी गई, फिर उन्हें बेरहमी से काटा गया। ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि भांगर में TMC की पकड़ मज़बूत हो रही थी, और कुछ ताकतें इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहीं।"

राजनीतिक हिंसा या निजी रंजिश?

पुलिस इस हत्या को लेकर दो संभावनाओं पर जांच कर रही है:

  1. राजनीतिक हिंसा – चूंकि मृतक एक सक्रिय TMC नेता थे और स्थानीय राजनीति में सक्रिय थे।

  2. व्यक्तिगत दुश्मनी – हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने कहा है कि जांच तेज़ी से चल रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News