फिल्म और टेलीविजन के दिग्गज अभिनेता का निधन... सिनेमा जगत में शोक
punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 08:36 AM (IST)

नेशनल डेस्क: फिल्म और टेलीविजन की दुनिया से एक दुखद खबर सामने आई है — दिग्गज ब्रिटिश अभिनेता टेरेंस स्टैम्प अब इस दुनिया में नहीं रहे। 87 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके परिवार ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए मीडिया से यह जानकारी साझा की और इस कठिन समय में निजता बनाए रखने की अपील की।
टेरेंस स्टैम्प ने अपने छह दशक लंबे करियर में जो अभिनय छाप छोड़ी, वह आज भी लाखों सिनेप्रेमियों के दिलों में ताजा है। उनका जाना न केवल फिल्म इंडस्ट्री बल्कि ग्लोबल एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
‘सुपरमैन’ के आइकोनिक विलेन जनरल जोड
साल 1978 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'Superman' में टेरेंस स्टैम्प ने जनरल Zod का किरदार निभाया था। यह भूमिका इतनी प्रभावशाली रही कि वे दर्शकों के लिए फिल्म का सबसे यादगार चेहरा बन गए। साल 1980 में आई 'Superman II' में भी उन्होंने इसी किरदार को निभाया और यह प्रदर्शन भी उतना ही दमदार रहा।
‘बिली बड’ से शुरुआत, ऑस्कर नॉमिनेशन से मिली पहचान
टेरेंस ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1962 में 'Billy Budd' फिल्म से की थी। इस फिल्म में उनके अभिनय को जबरदस्त सराहना मिली और उन्हें अपने डेब्यू पर ही ऑस्कर नॉमिनेशन हासिल हुआ। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
फिल्मों के अलावा टीवी और थिएटर में भी थे माहिर
टेरेंस स्टैम्प केवल फिल्मों तक सीमित नहीं रहे। उन्होंने टेलीविजन, थिएटर और डबिंग की दुनिया में भी खूब नाम कमाया। उनकी गहरी आवाज़, स्क्रीन पर गंभीरता और किरदार में ढल जाने की कला ने उन्हें हर माध्यम में खास बनाया। उनकी आखिरी फिल्म 'Last Night in Soho' थी, जो 2021 में रिलीज हुई थी।
सम्मानों की लंबी फेहरिस्त
स्टैम्प को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए गोल्डन ग्लोब, कान्स फिल्म फेस्टिवल, और सिल्वर बीयर जैसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके थे। वे ब्रिटिश सिनेमा के उन चेहरों में से एक थे, जिनका असर हॉलीवुड पर भी स्पष्ट दिखा।