अशांत सरहद के गुमसुम लोग, डर और सन्नाटे से पसरे सीमांत गांव

punjabkesari.in Thursday, Feb 28, 2019 - 05:19 PM (IST)

जम्मू: सीमांत गांव सांबा, रामगढ़, जम्मू, राजोरी और पुंछ में जहां सीमा सुरक्षाबलों को अल्र्ट पर रखा गया है वहीं सीमांत लोगों में डर का माहौल व्याप्त है। बुधवार को स्थिति और खराब हो गई क्योंकि पाकिस्तान लगातार सीमाओं को निशाना बना रहा है। लोगों को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं युद्ध जैसे हालात न पैदा हो जाएं और उन्हें फिर से पलायन न करना पड़े।


अब्दुल्लियां-चन्दुचक्क पंचायत के सरपंच ने बताया कि सेना ने मुझे दो बार फोन किया और कहा कि लोगों को सतर्क रहने को कहो और एहतियात के तौर पर घरों से बाहर नहीं निकलने और बच्चों को स्कूल नहीं भेजने के लिए भी कहो। हांलाकि प्रशासन ने पहले ही सीमा के पांच किलमीटर दायरे के स्कूलों को बंद कर दिया है। लोगों को भी अल्र्ट रहने को कहा गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News