आजमगढ़ में बड़ा हादसा, पोखर में डूबने से 2 सगे भाई समेत 4 बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2024 - 08:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आजमगढ़ के कुशल गांव में चार बच्चों की तलाब में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मरने वालों में दो सगे भाई भी थे। इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक, कुशल गांव की दलित बस्ती में रहने वाले यह चारों बच्चे गांव के ही अंदर एक पोखर में नहाने गए थे। लेकिन तालाब की गहराई ज्यादा होने के चलते बच्चे निकल नहीं पाए और डूब गए। ग्रामीणों ने जब तलाब के पास कपड़ों को रखे देखा तो शक हुआ। इसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। सभी बच्चों को एक-एक करके सभी चारों बच्चों को बेहोशी की हालत में निकाला। फिर जौनपुर के सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

एसपी चिराग जैन का बयान 
एसपी चिराग जैन ने कहा, 10 अप्रैल 2024 को थाना दीदारगंज में कुशल गांव में चार बच्चों की डूबने के कारण मृत्यु की जानकारी मिली। बच्चे गांव के ही एक पोखर में नहाने गए थे। वहां गहराई ज्यादा होने के चलते इन सभी बच्चों की डूबने से मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद बच्चों के शवों को परिजनों को सौंप दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News