फडणवीस का विपक्ष पर निशाना, पीएम मोदी से नफरत करने वालों की तुलना “बुखार” से की
punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2023 - 10:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए विपक्ष की “नफरत” की तुलना “बुखार” से की। वह 28 मई को मोदी द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने की कांग्रेस और 19 अन्य पार्टियों की घोषणा पर टिप्पणी कर रहे थे। विपक्षी दल मांग कर रहे हैं कि संसद के नए भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करें न कि मोदी।
फडणवीस ने यहां संवाददाताओं से कहा, “ऐसे आयोजनों को पक्षपातपूर्ण नजरिये से नहीं देखा जाना चाहिए। नया संसद भवन इस देश की शान है। लोकतंत्र के नए मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होने वाले लोगों द्वारा बताए गए कारण हास्यास्पद हैं।” उन्होंने कहा, “विपक्ष मोदी के प्रति नफरत के बुखार से पीड़ित है।” उन्होंने कहा कि नए संसद भवन का निर्माण कम समय में किया गया, जिससे देश की ताकत पता चलती है।