प्रधानमंत्री ऑफिस पहुंचे NSA अजित डोभाल, पीएम मोदी संग करेंगे बैठक

punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 06:40 PM (IST)

नेशलन डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार एक्शन मोड में है। इस हमले में 26 लोगों की दर्दनाक मौत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के साथ बेहद अहम बैठक की है। सूत्रों के मुताबिक, इस मुलाकात में आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदमों पर चर्चा हुई और पाकिस्तान को जवाब देने के कई विकल्पों पर विचार किया गया। NSA अजीत डोभाल के साथ बैठक के कुछ ही देर बाद प्रधानमंत्री ने गृह सचिव गोविंद मोहन से भी मुलाकात की। माना जा रहा है कि गृह मंत्रालय को आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है और सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है।

सीसीएस बैठक में लिए गए कड़े फैसले

23 अप्रैल को हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए। इनमें सिंधु जल संधि को निलंबित करने और अटारी-वाघा बॉर्डर को अस्थायी रूप से बंद करने का प्रस्ताव सबसे अहम रहा। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान पर कूटनीतिक दबाव बढ़ाने की रणनीति को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

देश कर रहा निर्णायक कार्रवाई की उम्मीद

देशभर में पहलगाम हमले के बाद गुस्से का माहौल है। आम जनता और सुरक्षा विश्लेषकों का मानना है कि अब समय आ गया है जब सरकार को पाकिस्तान को कठोर संदेश देना चाहिए। पीएम मोदी की लगातार बैठकों से यह साफ संकेत मिल रहा है कि केंद्र सरकार किसी बड़ी रणनीतिक कार्रवाई की तैयारी कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News