ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश सचिव का बयान, कहा- भारत का ये एक्शन गैर-उकसावे वाला, नपा-तुला और जिम्मेदारी वाला है
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 11:01 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से देश के लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा था। भारत ने इस हमले को लेकर आतकंवादियों को कड़ा जवाब दिया। भारतीय सेना ने आधी रात को पाकिस्तान और पीओके में 9 स्थानों पर आतंकी ठिकानों को ढेर किया है। आज इस संबंध में भारतीय सेना, वायुसेना और विदेश मंत्रालय द्वारा प्रेस ब्रीफिंग की जा रही है।
विदेश सचिव ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा-
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने आज एक प्रेस ब्रीफिंग में पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने इस हमले को कायराना हरकत बताते हुए कहा कि इसका मकसद जम्मू-कश्मीर की शांति भंग करना और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना था। इसी के साथ उन्होंने कहा कि भारत का ये एक्शन गैर-उकसावे वाला, नपा-तुला और जिम्मेदारी वाला है।
प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी ने ऑपरेशन की जानकारी देते हुए बताया कि यह मंगलवार देर रात 1:05 बजे शुरू होकर लगभग आधे घंटे तक चला। इस दौरान नौ आतंकी ठिकानों को सफलतापूर्वक नष्ट किया गया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने पिछले तीन दशकों में आतंकवाद की "फैक्ट्रियां" खड़ी कर दी हैं।
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि पुख्ता खुफिया जानकारी के आधार पर 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम दिया गया। इस ऑपरेशन में मुजफ्फराबाद स्थित लश्कर-ए-तैयबा के एक प्रशिक्षण केंद्र को निशाना बनाया गया, जहाँ पहलगाम हमले के आतंकियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया था। इसके अतिरिक्त, बरनाला कैंप और सियालकोट के महमूना कैंप को भी ध्वस्त किया गया। उन्होंने इसे आतंकियों की "रीढ़ तोड़ने" वाली कार्रवाई बताया।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने एक बार फिर पाकिस्तान को आतंकवादियों के लिए "शरणस्थल" करार दिया और कहा कि इस कारण आतंकवादी सजा से बचे रहते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि आज की सैन्य कार्रवाई पहलगाम हमले के जवाब में थी और यह किसी भी प्रकार से उकसावे वाली नहीं थी, बल्कि न्याय सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक थी।