कर्नाटक के EX DGP प्रवीण सूद ने संभाला सीबीआई डायेक्टर का पद

punjabkesari.in Thursday, May 25, 2023 - 06:45 PM (IST)

नई दिल्लीः वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रवीण सूद ने बृहस्पतिवार को सीबीआई के नए निदेशक के रूप में पदभार संभाल लिया। वह दो साल तक इस पद पर रहेंगे। अधिकारियों ने बताया कि अपने अंतिम कार्य दिवस के दिन निवर्तमान निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल ने सूद को यहां मुख्यालय में एजेंसी का प्रभार सौंपा।

सूद 1986 बैच के कर्नाटक कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं। वह कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक थे। वह जायसवाल के बाद देश के सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी की एक उच्चस्तरीय समिति की बैठक में सूद के नाम को मंजूरी दी गई थी। कहा जाता है कि कांग्रेस नेता चौधरी ने अगले सीबीआई निदेशक के रूप में सूद के चयन पर एक असहमति नोट दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News