एक दिन की राहत के बाद पाकिस्तानी हस्तियों के एक्स और इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में फिर बंद

punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 11:02 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में पाकिस्तानी हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लगा प्रतिबंध एक दिन के लिए हटने के बाद गुरुवार को फिर से लागू हो गया है। अब भारतीय यूजर्स फिर से इन अकाउंट्स के पोस्ट नहीं देख पा रहे हैं।

बुधवार को भारतीय यूजर्स के लिए पाकिस्तान के कई प्रसिद्ध लोगों जैसे शाहिद अफरीदी, हनिया आमिर, माहिरा खान, फवाद खान, मावरा होकेन, सबा कमर, अहद रजा मीर, युमना जैदी और दानिश तैमूर के इंस्टाग्राम और X प्रोफाइल अचानक दिखने लगे थे। इसके अलावा पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल जैसे हम टीवी, एआरवाई डिजिटल और हर पल जियो भी भारत में एक्सेस किए जा रहे थे। इससे यह कयास लगाए जा रहे थे कि भारत सरकार ने इन अकाउंट्स पर लगे बैन को चुपचाप हटा लिया है।

PunjabKesari

आज सुबह जब यूजर्स ने इन पाकिस्तानी हस्तियों के प्रोफाइल को सर्च किया तो उन्हें एक पॉप-अप मैसेज मिला, जिसमें लिखा था कि "भारत में यह अकाउंट उपलब्ध नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने इस कंटेंट पर रोक लगाने के लिए कानूनी अनुरोध का अनुपालन किया है।"

क्यों लगा था प्रतिबंध?

यह प्रतिबंध इस साल अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़े संबंधों से जुड़ा है। इस हमले के बाद मई के पहले हफ्ते में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' नामक अभियान चलाया था। पाकिस्तान की कई हस्तियों ने सार्वजनिक रूप से इस ऑपरेशन की आलोचना की और भारत के खिलाफ टिप्पणियां की थीं। इसके बाद भारत सरकार ने कार्रवाई करते हुए उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया था।

सरकार की चुप्पी

सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फिर से प्रतिबंध लगाने के संबंध में सरकार द्वारा कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। इससे पहले भी सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने पाकिस्तानी चैनलों और सेलिब्रिटी अकाउंट्स के अचानक दिखने और फिर गायब होने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News