आंध्र प्रदेश में बीजेपी को मिला नया पार्टी अध्यक्ष, औपचारिक रूप से संभाला पदभार
punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 02:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पी वी एन माधव ने मंगलवार को पार्टी की आंध्र प्रदेश इकाई के अध्यक्ष का पदभार औपचारिक रूप से संभाल लिया। उन्होंने डी पुरंदेश्वरी का स्थान लिया है। बेंगलुरु से सांसद और भाजपा नेता पी सी मोहन ने चुनाव प्रक्रिया का पर्यवेक्षण किया और घोषणा की कि माधव को सर्वसम्मति से भाजपा की आंध्र प्रदेश इकाई का अध्यक्ष चुना गया है। पार्टी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है ‘‘माधव को अध्यक्ष चुने जाने का प्रमाण पत्र सौंप दिया गया है।''
विज्ञप्ति में कहा गया कि इस बदलाव के साथ ही राज्य में राजमुंदरी से सांसद डी पुरंदेश्वरी के लगभग दो वर्षों के कार्यकाल का समापन हुआ। पार्टी के अनुसार माधव का अध्यक्ष चुना जाना पहले से तय माना जा रहा था, क्योंकि सोमवार को नामांकन दाखिल करने वाले वह एकमात्र उम्मीदवार थे।