दिल्ली यूनिवर्सिटी की दीवारों पर चुनाव बहिष्कार के नारे, ऐक्शन में पुलिस, 2 FIR दर्ज

punjabkesari.in Friday, May 24, 2024 - 01:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि 25 मई को राष्ट्रीय राजधानी में लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में कई स्थानों पर दीवारों पर चुनाव का बहिष्कार और नक्सलवाद की प्रशंसा के नारे लिखे हुए पाए गए। इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज कीं। 

PunjabKesari

पुलिस ने कहा कि उन्होंने गुरुवार सुबह गश्त के दौरान इलाके में नारे लिखे हुए देखे। विश्वविद्यालय की दीवारों और पुलिस बैरिकेड्स पर 'चुनावों का बहिष्कार करें, नए लोकतंत्र में शामिल हों' और 'नक्सलबाड़ी जिंदाबाद' जैसे नारे लिखे गए। स्वघोषित युवा संगठन भगत सिंह छात्र एकता मंच (बीएससीईएम) ने नारों की जिम्मेदारी ली है।  BSCEM ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर विश्वविद्यालय की दीवारों पर लिखे नारों की तस्वीरें पोस्ट कीं।

PunjabKesari

संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के तहत दो एफआईआर दर्ज की गईं और जांच शुरू की गई। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) मनोज कुमार मीणा ने कहा, "विरूपण अधिनियम के तहत दो प्राथमिकी दर्ज की गईं।" ये नारे दिल्ली की सभी सात संसदीय सीटों पर लोकसभा चुनाव होने से एक दिन पहले खोजे गए थे। वोटों की गिनती 4 जून को होने की संभावना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News