दिल्ली के एक पार्क की दीवार पर फ्री कश्मीर लिखा मिला, FIR दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2024 - 02:11 PM (IST)

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के द्वारका उत्तर क्षेत्र में एक पार्क की दीवार पर आपत्तिजनक भित्ति चित्र पाया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार की शाम को द्वारका सेक्टर 13 में डीडीए पार्क की दीवार पर एक भित्तिचित्र पाया गया जिस पर "फ्री कश्मीर" लिखा हुआ था।

PunjabKesari

अधिकारी ने बताया कि द्वारका उत्तर पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता और संपत्ति विरूपण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोषियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News