मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, झारखंड के नगर विकास इंजीनियर को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2023 - 01:05 AM (IST)

नेशनल डेस्क : प्रवर्तन निदेशालय की ओर से धनशोधन मामले में झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग के अभियंता वीके राम के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इस बीच, अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इंजीनियर वीके राम को गिरफ्तार कर लिया गया।
 

इंजीनियर वीरेंद्र राम के रांची, जमशेदपुर सहित 24 ठिकानों में छापेमारी की जा रही है। इस छापेमारी के दौरान ईडी को उनके घर से डेढ़ करोड़ से अधिक के जेवरात मिले है। इसके अतिरिक्त मिल रही सूचना के अनुसार ईडी ने इंजीनियर वीरेंद्र राम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

बताया जा रहा है कि एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में ईडी ने लिया है। हिरासत में लिया गया दूसरा व्यक्ति आलोक रंजन है। ईउी सूत्रों की मानें तो बरामद जेवरात के अलावा 20 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के कागजात भी बरामद किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News