BSF की बड़ी कार्रवाई, गुरदासपुर बॉर्डर पर गिरफ्तार किया पाकिस्तानी नागरिक
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 05:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच BSF ने पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 3 मई 2025 की देर रात की बताई जा रही है। गिरफ्तार नागरिक की पहचान पाकिस्तान के गुजरांवाला निवासी के रूप में हुई है। उसके पास से सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी करेंसी और ID कार्ड मिला है। फिलहाल इस बात की पुष्टि अभी नहीं हो पाई कि उसका भारत आने का मकसद क्या था।
पूछताछ में जुटी एजेंसियां-
बीएसएफ और पंजाब पुलिस इस युवक से संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही हैं। सुरक्षा एजेंसियों की प्राथमिक जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह सीमा कैसे पार कर भारत में दाखिल हुआ और उसके पीछे कोई संदिग्ध मकसद था या नहीं।