EC ने महाराष्ट्र में विधानसभा उपचुनाव की तारीख में किया फेरबदल, जानें अब कब होगी वोटिंग?

punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2023 - 02:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: चुनाव आयोग (ईसी) ने महाराष्ट्र के पुणे जिले की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों में बदलाव का ऐलान किया है। इलेक्शन कमीशन ने 27 फरवरी को होने वाले मतदान को अब 26 फरवरी कर दिया है। हालांकि चुनाव आयोग ने वोटों की गिनती की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया है। वोटों की गिनती 2 मार्च को ही होगी। इसी दिन त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित होंगे। 

चुनाव आयोग ने बताया कि महाराष्ट्र के पुणे जिले की दो विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न मतदान केंद्रों पर आयोजित होने वाली 12 वीं कक्षा की एचएससी परीक्षा और स्नातक डिग्री परीक्षा की तारीखों के साथ चुनाव की तारीखों के टकराव होने की सूचना मिली थी। इसके बाद आयोग ने महाराष्ट्र के विधानसभा क्षेत्रों 205-चिंचवाड़ और 215-कस्बा पेठ के उपचुनाव के लिए मतदान की तारीख को "संशोधित" करने का फैसला लिया है। अब मतदान 27 फरवरी को नहीं बल्कि 26 फरवरी को होगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News