भारत कब करेगा पाकिस्तान पर हमला? पूर्व उच्चायुक्त ने बता दी तारीख

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 06:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई है। भारत के सख्त रवैये से पाकिस्तान घबरा गया है और अब भारत को लगातार धमकियां दे रहा है। पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने एक इंटरव्यू में कहा कि भारत जरूर जवाबी कार्रवाई करेगा।

पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल ABN से बातचीत में अब्दुल बासित ने कहा, “मुझे पूरा यकीन है कि भारत कुछ न कुछ करेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद हाल ही में कहा है कि वे कार्रवाई जरूर करेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि भारत पहले भी उरी और पुलवामा हमलों के बाद सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक कर चुका है।

अब्दुल बासित ने यह भी कहा कि भारत के मीडिया, सेना अधिकारी और रक्षा विशेषज्ञों का भी यही मानना है कि भारत हमला करेगा। उन्होंने भारत के सिंधु जल समझौते को रद्द करने की बात को लेकर कहा, “अगर दरियाओं में पानी नहीं बहेगा, तो खून बहेगा।” उनका इशारा यह था कि पानी की किल्लत से पाकिस्तान की हालत बिगड़ सकती है।

जब उनसे पूछा गया कि भारत कब हमला कर सकता है, तो उन्होंने कहा, “भारत आमतौर पर 8 से 12 दिन के अंदर जवाब देता है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हमला हुआ, तो भारत 1 से 3 मई या पहले हफ्ते में कुछ कर सकता है।” हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर भारत ने कुछ किया तो पाकिस्तान भी पूरी तरह से जवाब देने के लिए तैयार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News