Earthquakes: भारत के दो राज्यों में लगे भूकंप के झटके... जानें रिक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता, डर के साए में लोग

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 09:34 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत के दो सीमावर्ती राज्यों जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश में भूकंप की घटनाएं सामने आई हैं।  जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में रविवार देर रात धरती अचानक कांप उठी। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई। इसका केंद्र जमीन की सतह से 10 किलोमीटर नीचे था। भले ही यह झटका ज्यादा तीव्र न हो, लेकिन रात के सन्नाटे में महसूस किए गए झटकों ने लोगों को खौफजदा कर दिया। कई घरों में लोग नींद से जागकर बाहर निकल आए।

अरुणाचल में भी कंपन, ऊपरी सुबनसिरी बना केंद्र
रविवार रात को ही अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी क्षेत्र में भी भूकंप के झटके दर्ज किए गए। रात 10:59 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता 3.4 रही और इसका केंद्र ज़मीन से सिर्फ 5 किलोमीटर नीचे था। सीमावर्ती इलाके में ये झटके हल्के लेकिन स्पष्ट रूप से महसूस किए गए।

क्या है बार-बार भूकंप का कारण?
धरती के अंदर सात टेक्टोनिक प्लेट्स लगातार हिलती-डुलती रहती हैं। जब ये प्लेट्स आपस में टकराती हैं, तो ऊर्जा का विस्फोट होता है जो ज़मीन की सतह को हिला देता है। इस घर्षण और दबाव के कारण ही भूकंप की घटनाएं होती हैं। भूवैज्ञानिक मानते हैं कि भारत का उत्तरी और पूर्वोत्तर हिस्सा ऐसे सक्रिय टेक्टोनिक जोनों में आता है, जहां अक्सर हलचल बनी रहती है।

 हालांकि इन दोनों भूकंपों की तीव्रता कम थी, लेकिन लगातार हो रही इन घटनाओं ने एक चिंता ज़रूर खड़ी कर दी है। वैज्ञानिक इस बात को लेकर सतर्क हैं कि ये छोटे झटके कहीं किसी बड़े भूगर्भीय परिवर्तन का संकेत तो नहीं हैं। लोगों को सलाह दी गई है कि वे भूकंप की स्थिति में सतर्क रहें और जरूरी सावधानियों की जानकारी जरूर रखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News