Winter Holiday 2025: UP समेत इन 4 राज्यों में सर्दियों की लंबी छुट्टियों का ऐलान, जानें कहां-कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल
punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 09:23 AM (IST)
नेशनल डेस्क: जैसे ही दिसंबर 2025 की धुंधली सुबहें शुरू होंगी, छात्रों की उत्सुकता अपने चरम पर होगी। कड़ाके की ठंड, क्रिसमस और नए साल का जश्न बच्चों के चेहरे पर खुशी लाएगा। इस बार उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और दक्षिण भारत के दो राज्यों में विंटर वैकेशंस का आधिकारिक ऐलान किया गया है।
उत्तर प्रदेश में 20 दिसंबर से 12 दिन की छुट्टियां
उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में विंटर वैकेशन 20 दिसंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक चलेंगे। इस दौरान छात्रों को अपने परिवार के साथ त्योहारों और जश्न का आनंद लेने का मौका मिलेगा। कुल मिलाकर छात्रों को 12 दिन का ब्रेक मिलेगा, जो छुट्टियों के साथ-साथ परिवारिक समय और उत्सव मनाने के लिए परफेक्ट रहेगा।
मौसम के हिसाब से छुट्टियों में बदलाव की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर के अंत और जनवरी की शुरुआत में उत्तर प्रदेश में सर्दी और कोहरे की संभावना है। अगर घना कोहरा या ठंड ज्यादा बढ़ती है, तो प्रशासन छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए विंटर वैकेशन बढ़ा सकता है। स्कूलों के माध्यम से पेरेंट्स को समय रहते सूचित कर दिया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर में पहले ही शुरू हो चुकी छुट्टियां
जम्मू-कश्मीर में ठंड और कड़ाके की सर्दी के कारण स्कूल 8 दिसंबर से बंद हैं। विंटर जोन के प्री-प्राइमरी से 8वीं तक के स्कूल 14 दिसंबर तक बंद रहेंगे। वहीं, 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई 23 फरवरी 2026 से शुरू होगी।
दक्षिण भारत में बारिश ने बढ़ाई छुट्टियों की जरूरत
दक्षिण भारत के तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश के कारण स्कूल 11 दिसंबर से बंद हैं और 14 दिसंबर तक बंद रहेंगे। लगातार हो रही बारिश और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है। यदि बारिश लगातार जारी रही, तो स्कूल छुट्टियों की अवधि को आगे भी बढ़ाया जा सकता
