Earthquake: आज तड़के 4 बजकर 22 मिनट पर महसूस हुए भूकंप के झटके, तीव्रता रही 3.4

punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 07:07 AM (IST)

नेशनल डेस्क: हिमालयी क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक बार फिर धरती हिली। सुबह 4 बजकर 22 मिनट पर तिब्बत में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई।

हालांकि भूकंप की तीव्रता कम थी, लेकिन समय तड़के का होने के कारण लोग सहम गए। कई इलाकों में घरों से बाहर निकलने की खबरें सामने आई हैं। राहत की बात यह रही कि इस भूकंप से अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

  भूकंप का केंद्र कहां था?
भूकंप का केंद्र तिब्बत क्षेत्र के अंदरूनी इलाके में बताया जा रहा है। इसकी गहराई सतह से कुछ किलोमीटर नीचे थी, जिससे झटके ज़्यादा दूर तक महसूस नहीं हुए। फिर भी स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News