Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से आज सुबह फिर हिली धरती, विज्ञानियों ने लोगों को किया अलर्ट
punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 07:44 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बीती रात से लेकर सुबह तक धरती ने चार अलग-अलग स्थानों पर कंपकंपी महसूस की। चीन, म्यांमार, बंगाल की खाड़ी और तिब्बत – इन सभी क्षेत्रों में भूकंप के झटके दर्ज किए गए हैं। भले ही इन झटकों की तीव्रता मध्यम रही और जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन भूवैज्ञानिकों की नजरें अब और ज्यादा चौकन्नी हो गई हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे छोटे झटके कभी-कभी किसी बड़े भूकंप की चेतावनी हो सकते हैं, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है।
कहां-कहां महसूस हुए भूकंप और कितनी थी तीव्रता?
चीन: रात लगभग 11 बजे चीन में धरती हिली। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई। इसका केंद्र जमीन के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
म्यांमार: इसके बाद रात 11 बजकर 7 मिनट पर म्यांमार में भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां भूकंप की तीव्रता 3.9 रही, जबकि इसका केंद्र 40 किलोमीटर की गहराई में था।
बंगाल की खाड़ी: रात के 12 बजकर 45 मिनट पर बंगाल की खाड़ी में 4.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। यह झटका समुद्र तल के नीचे 55 किलोमीटर की गहराई में उत्पन्न हुआ।
तिब्बत: अंत में सुबह 3 बजकर 47 मिनट पर तिब्बत में भूकंप आया। इसकी तीव्रता 3.8 रही और इसका केंद्र जमीन के नीचे 10 किलोमीटर गहराई में पाया गया।
EQ of M: 3.8, On: 19/05/2025 03:47:30 IST, Lat: 30.44 N, Long: 95.45 E, Depth: 10 Km, Location: Tibet.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) May 18, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjcVGs @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/Er25Yya4PI
क्या कहते हैं भूकंप विशेषज्ञ?
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, अभी तक किसी भी स्थान से किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिली है। हालांकि, विशेषज्ञों ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उनका मानना है कि अक्सर इस तरह के छोटे-छोटे झटके किसी बड़े भूकंप का संकेत हो सकते हैं। इसलिए आपदा प्रबंधन से जुड़ी तैयारियों को मजबूत करना और जागरूक रहना बेहद जरूरी है।
EQ of M: 4.5, On: 19/05/2025 00:45:24 IST, Lat: 19.02 N, Long: 93.35 E, Depth: 55 Km, Location: Bay of Bengal.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) May 18, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/TAxvpEdaNW
क्यों जरूरी है सतर्कता?
भूकंप प्राकृतिक आपदाओं में सबसे अधिक अनिश्चित होते हैं। इनका समय और तीव्रता पूर्वानुमान करना बेहद कठिन होता है। इसलिए जब भी लगातार भूकंप के हल्के झटके महसूस हों, तो यह किसी बड़े खतरे की आहट हो सकती है। यही वजह है कि भूकंप विज्ञानियों ने निगरानी बढ़ा दी है और आम लोगों से भी सतर्कता बरतने की अपील की है।