Earthquake: लगातार तीसरे दिन कांपी धरती! इस राज्य में भूकंप के झटकों से फैली दहशत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 08:49 AM (IST)

नेशनल डेस्क। गुजरात के कच्छ जिले में मंगलवार रात एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई। यह पिछले तीन दिनों में कच्छ में आया तीसरा भूकंप का झटका है जिससे इलाके में भूकंपीय गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। हालांकि भूकंप के चलते अब तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है लेकिन लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

तीन दिनों में तीसरा झटका

बता दें कि इससे पहले सोमवार को भी कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। वहीं रविवार रात को भी धरती डोली थी जब रात 9:47 बजे 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था। रविवार को आए इस भूकंप का केंद्र खावड़ा से 20 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व दिशा में स्थित था।

लगातार आ रहे इन झटकों ने स्थानीय प्रशासन और लोगों की चिंता बढ़ा दी है। कच्छ क्षेत्र भूगर्भीय रूप से संवेदनशील माना जाता है और यहाँ समय-समय पर हल्के से मध्यम तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं।

विशेषज्ञ बोले: सतर्कता ज़रूरी

विशेषज्ञों के अनुसार कच्छ क्षेत्र में हल्की तीव्रता के भूकंप सामान्य माने जाते हैं क्योंकि यह एक सक्रिय भूकंपीय ज़ोन में स्थित है। हालाँकि पिछले तीन दिनों में लगातार तीन झटकों को लेकर सतर्कता ज़रूरी है। भूवैज्ञानिकों का कहना है कि लगातार आ रहे ये हल्के झटके ज़मीन के नीचे की ऊर्जा को छोड़ रहे हैं लेकिन फिर भी किसी बड़े बदलाव पर नज़र रखना आवश्यक है।

स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांत रहने और किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने की अपील की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News