भूकंप के जोरदार झटकों से कांपी धरती, लोग घरों से बाहर भागे, जानें कितनी थी तीव्रता

punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 11:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के कच्छ जिले में रविवार रात एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रात 9 बजकर 47 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र खावड़ा से लगभग 20 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व दिशा में था। हालांकि, अब तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लोगों में डर का माहौल जरूर है।

पिछले तीन दिनों में यह तीसरी बार है जब कच्छ में धरती कांपी है, जिससे क्षेत्र में भूकंपीय गतिविधियों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। लगातार आ रहे इन झटकों ने प्रशासन और आम जनता की चिंता बढ़ा दी है।

आपदा प्रबंधन विभाग हालात पर नजर बनाए हुए है। विभाग ने कहा है कि फिलहाल कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन सतर्कता जरूरी है। विशेषज्ञों के अनुसार, कच्छ एक भूगर्भीय रूप से संवेदनशील इलाका है, जहां हल्के से मध्यम तीव्रता के भूकंप अक्सर आते रहते हैं।

भूकंप और बारिश के दौरान क्या करें?

  • ड्रॉप, कवर, होल्ड ऑन: यदि आप घर के अंदर हैं तो तुरंत फर्श पर बैठ जाएं, किसी मजबूत टेबल या मेज़ के नीचे छिपें और सिर व गर्दन को हाथों से ढक लें। झटके बंद होने तक वहीं रुकें।
  • खुले स्थान की तलाश करें: अगर आप बाहर निकल सकते हैं तो इमारतों, पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर किसी खुली जगह जाएं।
  • बारिश में सावधानी जरूरी: बारिश के मौसम में बाहर निकलते समय फिसलन वाली सड़कों और जलभराव से बचें।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News