बदरीनाथ धाम के कपाट खुले, पुजारियों ने की श्रीहरि की पूजा-अर्चना, 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर

punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 06:45 AM (IST)

नेशनल डेस्कः बदरीनाथ मंदिर के कपाट आज सुबह छह बजे रवि पुष्य लग्न में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। कपाट खुलते ही धाम जय बदरी विशाल के जयकारों की गूंज से गूंज उठा। वहीं, श्रद्धालुओं पर हेलकॉप्टर से पुष्पवर्षा हुई। बदरीनाथ के कपाट खुलने पर यहां छह माह से जल रही अखंड ज्योति के दर्शन के लिए देश-विदेश के श्रद्धालु धाम पहुंचे हैं।  इससे पूर्व, गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट भी खुल चुके हैं। 

धार्मिक अनुष्ठान और उत्सव 
सुबह चार बजे से कपाट खोलने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। सेना के बैंड और ढोल-नगाड़ों की धुनों के साथ स्थानीय महिलाओं द्वारा पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए गए, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। मंदिर को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया है और श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की गई। 

पॉलीथिन मुक्त होगी बदरीनाथ धाम की यात्रा
चमोली जिला प्रशासन ने इस वर्ष बदरीनाथ की तीर्थयात्रा को पॉलीथिन मुक्त रखने का निर्णय लिया है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने धाम और यात्रा पड़ावों पर स्थित होटल व ढाबा संचालकों को पॉलीथिन का उपयोग कम से कम करने का आग्रह किया है।

उन्होंने प्रतिष्ठानों को साफ-सुथरा करने के लिए कहा है। कर्णप्रयााग, गौचर, नंदप्रयाग, पीपलकोटी, ज्योतिर्मठ, गोविंदघाट और पांडुकेश्वर के होटलों के संचालकों को अनिवार्य रूप से रेट लिस्ट चस्पा करने और फायर सिलिंडर रखने के निर्देश दिए हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News