अपने पेट्रोल मोटरसाइकिलों को इलेक्ट्रिक वाहनों से बदलने के लिए डोमिनोज ने रिवॉल्ट मोटर्स से किया करार
punjabkesari.in Sunday, Jul 25, 2021 - 06:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: डोमिनोज पिज्जा ने अपने मौजूदा पेट्रोल बाइक बेड़े को ई-बाइक में बदलने के लिए रत्तनइंडिया द्वारा समर्थित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता रिवोल्ट मोटर्स के साथ हाथ मिलाया है। कंपनी ने रविवार को एक बयान में कहा कि साझेदारी के तहत डोमिनोज रिवोल्ट के आरवी300 बाइक मॉडल की पूरी मौजूदा इंवेंट्री खरीदेगा और उसे अपने पेट्रोल बाइकों की जगह देगी।
डोमिनोज पिछले कुछ समय से पायलट परियोजना के तौर पर अपनी डिलीवरी के लिए रिवोल्ट बाइक का इस्तेमाल कर रही थी और इसमें मिली सफलता के बाद, अब उसने पर्यावरण अनुकूल वाहनों पर जोर देने के लिए रिवोल्ट के साथ साझेदारी की है। रत्तनइंडिया एंटरप्राइजेज की व्यापार अध्यक्ष अंजलि रत्तन ने कहा, "रिवोल्ट इस साझेदारी के लिए डोमिनोज के साथ सहयोग करने को लेकर खुश है, जो न केवल पर्यावरण की दृष्टि से सही है, बल्कि कंपनी (डोमिनोज) को इससे लागत में बड़ी बचत भी हासिल होगी।"