गुरूत्वाकर्षण तरंगों की खोज: प्रधानमंत्री ने भारतीय वैज्ञानिकों की भूमिका की सराहना की

punjabkesari.in Thursday, Feb 11, 2016 - 11:33 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूत्वाकर्षण तरंगों की एेतिहासिक खोज पर आज प्रसन्नता व्यक्त की और परियोजना में भारतीय वैज्ञानिकों की भूमिका की सराहना की। उन्होंने ट्वीट किया,‘‘अत्यधिक गर्व है कि भारतीय वैज्ञानिकों ने इस चुनौतीपूर्ण खोज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।’’  

 
मोदी ने माइक्रोब्लागिंग वेबसाइट पर सिलसिलेवार पेास्ट में कहा,‘‘गुरूत्वीय तरंगों की एेतिहासिक खोज ने ब्रह्मांड को समझने के लिए एक नया मोर्चा खोल दिया है।’’ खगोल विज्ञान जगत को उत्साहित कर देने वाली एक घोषणा में वैज्ञानिकों ने कहा कि अंतत: उन्होंने गुरूत्वाकर्षण तरंगों की खोज कर ली है जिसकी आइंस्टीन ने एक सदी पहले भविष्वाणी की थी। मोदी ने कहा, ‘‘देश में एक विकसित गुरूत्वीय तरंग अन्वेषक के साथ और अधिक योगदान के लिए आगे बढऩे की उम्मीद करता हूं।’’ 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News