Delhi Blast: लाल क़िला धमाके की चश्मदीद ने बताई खौफनाक आपबीती, सुनकर दंग रह जाएंगे आप
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 12:50 PM (IST)
नेशनल डेस्क : राजधानी दिल्ली सोमवार शाम एक भीषण धमाके से दहल उठी। यह विस्फोट लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुआ, जिससे इलाके में भगदड़ मच गई। धमाका इतना तेज़ था कि आसपास की इमारतों के शीशे तक टूट गए और कई गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं।
धमाके में 9 की मौत, 24 घायल
सूत्रों के अनुसार, इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 24 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को तुरंत एलएनजेपी अस्पताल और नजदीकी मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है। अस्पताल प्रशासन ने आपात स्थिति घोषित कर दी है और डॉक्टरों को अलर्ट पर रखा गया है।
फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया आग पर काबू
डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर ए.के. मलिक ने बताया कि शाम करीब 7:15 बजे सूचना मिली कि चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में धमाका हुआ है। फायर डिपार्टमेंट की सात यूनिट मौके पर भेजी गईं, जिन्होंने 7:29 बजे तक आग पर काबू पा लिया। मलिक ने कहा, 'धमाका काफी शक्तिशाली था, लोगों के हताहत होने की संभावना पहले ही दिख रही थी। हमारी सभी टीमें मौके पर हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।'
चश्मदीदों ने बताया भयावह मंजर
धमाके के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। एक स्थानीय दुकानदार ने बताया, 'इतना ज़ोरदार धमाका मैंने पहले कभी नहीं सुना। आवाज़ इतनी तेज़ थी कि मैं तीन बार गिर पड़ा। ऐसा लगा जैसे हम सब खत्म हो जाएंगे।' वहीं, एक अन्य निवासी राजधर पांडे ने कहा, 'मैंने अपने घर से बाहर आग की लपटें उठती देखीं। बाहर निकला तो चारों ओर धुआं ही धुआं था।'
💥 Delhi blast eyewitness:
— AsiaWarZone (@AsiaWarZone) November 10, 2025
“I’ve never heard such a loud explosion in my life. I fell three times due to the impact… it felt like we were all going to die,” a local shopkeeper told ANI. pic.twitter.com/AMEKYeD1pl
मौके पर पहुंची पुलिस और सीआरपीएफ
धमाके की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस, फॉरेंसिक टीम और सीआरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे। सीआरपीएफ के डीआईजी किशोर प्रसाद ने कहा, 'अभी जांच जारी है, किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।' मौके पर पहुंची पुलिस टीमों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और लोगों को वहां से हटाया जा रहा है।
सड़क पर बिखरे लाशों के टुकड़े
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, 'जब हम पास पहुंचे तो देखा कि सड़क पर लाशों के टुकड़े बिखरे पड़े हैं। कई कारें पूरी तरह जल चुकी थीं। एक हाथ सड़क पर पड़ा देखकर हमारे होश उड़ गए।' धमाके के चलते आसपास खड़ी तीन से चार गाड़ियों में भी आग लग गई, जिससे इलाके में और भी दहशत फैल गई।
जांच जारी, सुरक्षा कड़ी
पुलिस ने बताया कि धमाके के कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक और बम निरोधक टीमें मौके पर जांच कर रही हैं। शुरुआती जांच में कार में विस्फोटक पदार्थ होने की आशंका जताई जा रही है। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और लाल क़िला मेट्रो स्टेशन को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
