Heavy Rain Alert: 10, 11, 12, 13 नवंबर तक गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना, IMD ने इन राज्यों में जारी किया हाई अलर्ट
punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 07:27 PM (IST)
नेशनल डेस्क: मानसून के शानदार मौसम के बाद अब देशभर में ठंड का असर दिखने लगा है। मानसून सीज़न में कई राज्यों में रिकॉर्ड बारिश हुई और कई जगह जमकर बादल बरसे। मानसून के जाने के बाद भी कुछ राज्यों में रुक-रूककर बारिश होती रही, लेकिन अब यह क्रम धीरे-धीरे थम गया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से कुछ राज्यों में मौसम फिर तेवर दिखा सकता है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 10, 11, 12 और 13 नवंबर को कुछ राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने लोगों को चेतावनी दी है कि इन दिनों तेज हवाएं, आंधी और बिजली गिरने की संभावना भी बनी रहेगी।
केरल में मौसम का हाल
केरल में मानसून सबसे पहले एंट्री ली थी और अब इसके जाने के बाद भी इसका असर दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग ने चेताया है कि 10 से 13 नवंबर के बीच केरल के कई जिलों में रुक-रूककर भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं, आंधी और बिजली गिरने की संभावना है, इसलिए नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
तमिलनाडु में भी सक्रिय मौसम
मानसून के दौरान तमिलनाडु में भी अच्छी बारिश हुई थी और अब मौसम फिर से सक्रिय होने वाला है। IMD ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 10 से 13 नवंबर के बीच तमिलनाडु के कई जिलों में बादल बरसेंगे और बिजली गिरने की संभावना है।
पुदुचेरी में भी भारी बारिश का अनुमान
पश्चिमी विक्षोभ और मौसमी गतिविधियों के कारण पुदुचेरी में भी 10, 11, 12 और 13 नवंबर को रुक-रूककर भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना है।
