सोने के भाव में आज फिर आया उछाल? जानें 12 नवंबर को आपके शहर में 24K, 22K और 18K गोल्ड का रेट

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 11:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप आज बुधवार 12 नवंबर को सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। घरेलू फ्यूचर मार्केट MCX पर सोने और चांदी की कीमतों में स्थिरता के साथ मामूली उछाल देखने को मिला है। सोने की कीमतें आज 1,24,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुलीं, जो पिछले कारोबारी दिन की तुलना में तेजी दिखा रही है।

PunjabKesari

MCX पर गोल्ड और सिल्वर का हाल

  • सोना (गोल्ड फ्यूचर): MCX पर 5 दिसंबर की एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर वायदा 1,24,300 रुपये (प्रति 10 ग्राम) पर खुला। सुबह 10 बजे यह 1,23,998 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव (1,23,913 रुपये) से लगभग 80 रुपये का उछाल दर्शाता है। शुरुआती कारोबार में यह 1,24,444 रुपये के हाई लेवल पर भी पहुंचा था।
  • चांदी (सिल्वर फ्यूचर): चांदी की कीमतों में भी तेजी बनी हुई है। खबर लिखे जाने तक चांदी 1,55,466 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। पिछले बंद भाव की तुलना में चांदी की कीमतों में लगभग 700 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है।

आपके शहर में 10 ग्राम सोने का ताजा भाव (12 नवंबर)

आज भारत के प्रमुख शहरों में 24 कैरेट (शुद्धतम), 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के भाव (प्रति 10 ग्राम) इस प्रकार हैं:

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika