आदिवासी क्षेत्र का विकास हमारी मुख्य प्राथमिकता : सीएम गहलोत

punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2023 - 01:43 AM (IST)

नेशनल डेस्क : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि देश की प्राचीन संस्कृति, सभ्यता और परम्परा संरक्षण में आदिवासियों का अमूल्य योगदान है और आदिवासी क्षेत्र का विकास राज्य सरकार की मुख्य प्राथमिकताओं में है। गहलोत ने कहा कि राज्य ने शिक्षा, चिकित्सा और प्रशासन सहित हर क्षेत्र में चहुंमुखी प्रगति की है और राज्य के विकास में आदिवासी समाज की बराबर हिस्सेदारी रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने भी बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर और प्रतापगढ़ जैसे आदिवासी बाहुल्य जिलों के विकास में कोई कमी नहीं रखी है। मुख्यमंत्री शनिवार को सिरोही के शिवगंज स्थित ग्राम चोटिला में आयोजित मारवाड़ मीणा समाज महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

गहलोत ने कहा कि जनजाति विकास कोष की राशि को भी 100 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 500 करोड़ रुपये किया गया है। इससे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की संकल्पना पूरी होगी। उन्होंने कहा कि जोधपुर संभाग में अनुसूचित जनजाति वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए मारवाड़ जनजाति विकास बोर्ड का गठन किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News