विश्व बैंक से लोन के लिए भीख मांग रहा है पाकिस्तान, बोला- हमारी मदद करो
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 10:49 AM (IST)

नेशनल डेस्क. भारत की ओर से 7 मई को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई सख्त कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बुरी तरह घबरा गया है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि पाकिस्तान ने अब विश्व बैंक और अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से और अधिक कर्ज की गुहार लगाई है। पाकिस्तान के आर्थिक मामलों के विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए यह अपील की।
शेयर बाजार में गिरावट, युद्ध का डर
इस पोस्ट में कहा गया है कि युद्ध जैसे हालात और पाकिस्तान के शेयर बाजार में लगातार गिरावट के बीच सरकार अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आर्थिक मदद की अपील कर रही है। इसके साथ ही पाकिस्तान के नागरिकों से संयम और धैर्य बनाए रखने की भी अपील की गई।
IMF की अहम बैठक आज
पाकिस्तान की इस आर्थिक स्थिति को लेकर आज अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की एक अहम बैठक हो रही है। इस बैठक में भारत भी भाग ले रहा है क्योंकि भारत IMF के प्रबंधन का हिस्सा है। भारत इस मौके पर पाकिस्तान के आतंकवाद से जुड़े इतिहास और भूमिका को उजागर करने की तैयारी में है।
भारत करेगा विरोध, लेकिन मुश्किल है मदद रोकना
हालांकि भारत पाकिस्तान को किसी भी प्रकार की आर्थिक मदद मिलने का विरोध करेगा, लेकिन फिर भी पाकिस्तान को IMF से सहायता मिलने की संभावना बनी हुई है। इसकी एक वजह यह भी है कि IMF में अमेरिका और चीन जैसे बड़े हिस्सेदार देश पाकिस्तान के समर्थन में रह सकते हैं। भारत अन्य सदस्य देशों को यह बताने की कोशिश करेगा कि पाकिस्तान को मदद देना, सीधे तौर पर आतंकवाद को सहयोग देना है।
भारत-पाक तनाव की पृष्ठभूमि
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच यह तनाव उस समय और बढ़ गया, जब भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब दिया। इसके बाद से पाकिस्तान की स्थिति और भी कमजोर हो गई है, चाहे वह सैन्य स्तर पर हो या आर्थिक रूप से।