हिमाचल में फिर तबाही...बादल फटने से भारी नुकसान, 10 गाड़ियों के बहने की आशंका

punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 10:56 PM (IST)

नेशनल डेस्कः हिमाचल प्रदेश में मौसम का कहर एक बार फिर देखने को मिला है। शनिवार शाम करीब 6 बजे शिमला जिले के रामपुर शहर से सटे कुल्लू जिले की जगातखाना पंचायत में बादल फटने की गंभीर घटना सामने आई। इस आपदा से क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। तेज बारिश और बादल फटने के चलते स्थानीय नाले में अचानक उफान आ गया, जिससे सतलुज नदी के किनारे खड़ी कई गाड़ियां तेज बहाव में बह गईं। 
PunjabKesari
प्राकृतिक आपदा का भयावह दृश्य 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शनिवार शाम को तेज गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हुई और कुछ ही मिनटों में जलप्रलय जैसे हालात बन गए। देखते ही देखते पानी और मलबे का सैलाब सड़क पर दौड़ पड़ा और सड़क किनारे खड़ी करीब 10 गाड़ियां बह गईं। इस क्षेत्र में आई बाढ़ और मलबे के चलते यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। 
PunjabKesari
प्रशासन अलर्ट मोड में, राहत कार्य जारी 
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन, राजस्व विभाग, पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य शुरू कर दिया गया। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
PunjabKesari
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना कुल्लू जिले की सीमा में हुई है, लेकिन रामपुर और आसपास के क्षेत्रों पर इसका गहरा असर पड़ा है। भारी बारिश के कारण तीन प्रमुख सड़कों पर यातायात अवरुद्ध हो गया था, जिन्हें अब बहाल कर दिया गया है। 

नदी का जलस्तर बढ़ा, लोगों को सतर्क रहने की सलाह 
बादल फटने के कारण सतलुज नदी और स्थानीय नालों में जलस्तर अचानक बढ़ गया है। प्रशासन ने नदी किनारे बसे गांवों और घरों के लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। इलाके में अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News