'जान की हानि नहीं, लेकिन संपत्ति को नुकसान पहुंचा', जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला का बयान

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 03:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सीमावर्ती इलाकों में हालिया तनाव के बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और हालात की समीक्षा की। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि, "आपने यहां हुए नुकसान को देखा है। शुक्र है कि किसी की जान नहीं गई, लेकिन संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है।"

मुख्यमंत्री ने कहा कि नुकसान का आकलन किया जाएगा और प्रभावित लोगों को मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में बनाए गए सामुदायिक बंकर काफी समय से उपयोग में नहीं लाए गए हैं और हाल के वर्षों में कोई नया बंकर नहीं बनाया गया है।
PunjabKesari

'हम सभी चाहते हैं कि संघर्षविराम बना रहे'
स्थानीय निवासियों की मांग पर ज़ोर देते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा, "लोगों ने सुझाव दिया है कि सामुदायिक बंकरों की बजाय व्यक्तिगत बंकर बनाए जाएं। सरकार इस पर एक योजना तैयार करेगी और केंद्र सरकार से भी बातचीत करेगी।" अंत में मुख्यमंत्री ने कहा, "हम सभी चाहते हैं कि संघर्षविराम बना रहे और सीमा पर शांति कायम हो।"

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News