दिल्ली-NCR में तूफान और ओलावृष्टि ने भारी तबाही मचाई: पेड़ और बिजली के खंभे गिरने से 3 लोगों की मौत
punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 07:43 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली-NCR में बुधवार शाम मौसम ने अचानक करवट ली और आसमान से बरसे कहर ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। जब लोग गर्मी से राहत की उम्मीद में आसमान की ओर देख रहे थे, तभी तेज़ हवाओं, ओलावृष्टि और मूसलाधार बारिश ने ऐसा कहर ढाया कि जनजीवन पूरी तरह से ठप हो गया। तेज़ तूफान और बारिश ने जहां तीन लोगों की जान ले ली, वहीं सैकड़ों वाहन, मकान और सार्वजनिक संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा।
कई इलाकों में पेड़, खंभे और होर्डिंग्स धराशायी
दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा जैसे इलाकों में तेज़ हवाओं ने पेड़ों को जड़ से उखाड़ दिया। सड़कों पर गिरे पेड़, बिजली के खंभे और ढहे हुए होर्डिंग्स ने न केवल यातायात को प्रभावित किया बल्कि कई स्थानों पर जानलेवा हादसे भी हुए।
निजामुद्दीन में एक दिव्यांग व्यक्ति की जान उस वक्त चली गई जब एक बिजली का खंभा उसकी ट्राई-साइकिल पर गिर गया। इसी तरह, गोकुलपुरी में बाइक सवार युवक और ग्रेटर नोएडा में एक अन्य युवक की पेड़ गिरने से जान चली गई।
वाहनों और उड़ानों पर असर, बिजली हुई ठप
तीन मूर्ति मार्ग और निजामुद्दीन जैसे पॉश इलाकों में खड़ी कई गाड़ियां पेड़ों के नीचे आकर क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि, कुछ लोग बाल-बाल बचे। दिल्ली मेट्रो की रेड, येलो और पिंक लाइनों पर सेवाएं अस्थायी रूप से रोकी गईं, जिससे यात्री परेशान हुए।
हवाई सफर करने वाले यात्रियों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, क्योंकि कई फ्लाइट्स या तो लेट हुईं या उन्हें रद्द करना पड़ा।
ओलावृष्टि ने बढ़ाई मुसीबत, सड़कों पर भयंकर जाम
तेज आंधी के साथ गिरे बड़े-बड़े ओलों ने स्थिति और गंभीर बना दी। वाहन चालकों को अपनी गाड़ियां सुरक्षित करने के लिए फ्लाईओवर्स और ढकी जगहों पर रुकना पड़ा। ओले गिरने से कारों के शीशे टूटने की घटनाएं भी सामने आईं। कालिंदी कुंज, जनपथ रोड जैसे इलाकों में पेड़ों के गिरने से सड़कों पर लंबा जाम लग गया।
नोएडा और गाजियाबाद में भी भारी नुकसान
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा साइनबोर्ड गिरने से ट्रैफिक बाधित हुआ। सेक्टर-9 में एक पेड़ रिक्शा पर गिरा, लेकिन सौभाग्यवश चालक सुरक्षित रहा। वहीं, गाजियाबाद में तेज़ हवा ने टोल प्लाजा के शेड को उड़ा दिया, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।
आगे भी रहेगा मौसम का मिजाज बिगड़ा
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले कुछ दिनों में भी बारिश और आंधी-तूफान की संभावना बनी रहेगी। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।
इस भीषण प्राकृतिक आपदा ने एक बार फिर दिखा दिया कि किस तरह मौसम की एक करवट पूरे शहर को थाम सकती है। प्रशासन के सामने अब चुनौती है कि वह नुकसान की भरपाई के साथ-साथ आगामी मौसमी संकट से निपटने के लिए तैयार रहे।