Operation Sindoor: पीर पंजाल से भारत ने की 9 में से 7 स्ट्राइक, आतंकी ढांचे तबाह, ऐसे तोड़ा गया PAK सेना का मनोबल
punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 05:28 AM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत जम्मू-कश्मीर के पीर पंजाल रेंज के दक्षिणी इलाकों में पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर नौ में से सात सटीक हमले किए, जिससे सीमा पार आतंकवाद के ढांचे को प्रभावी ढंग से नष्ट किया गया। इस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तानी सैनिकों का मनोबल गिर गया है और भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने की चेतावनी दी है।
ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य और रणनीति
यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में शुरू किया गया था, जिसमें निर्दोष नागरिकों की हत्या की गई थी। भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में फैले आतंकी प्रशिक्षण केंद्रों, लॉन्च पैड्स और आपूर्ति नेटवर्क को निशाना बनाया। इसमें मुजफ्फराबाद के सवाई नाला, गुलमर्ग, कोटली, भागलपुर और अब्बास कैंप जैसे प्रमुख ठिकानों को तबाह किया गया। इन ठिकानों से आतंकवादियों को प्रशिक्षण और हथियारों की आपूर्ति की जाती थी। सेना ने इस दौरान नागरिकों को नुकसान से बचने के लिए उच्चतम सतर्कता बरती।
ऑपरेशन सिंदूर ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत किसी भी आतंकी गतिविधि को सहन नहीं करेगा और सीमा पार से होने वाली किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देगा। भारतीय सेना की तत्परता और रणनीतिक दृष्टिकोण ने पाकिस्तान को यह संदेश दिया है कि भारत अपनी सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।