1 लाख जमा करें, 1.22 लाख पाएं: इंडियन बैंक की स्पेशल FD स्कीम दे रही है शानदार ब्याज

punjabkesari.in Friday, Jan 02, 2026 - 03:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नए साल की शुरुआत के साथ ही निवेशक एक बार फिर सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं। शेयर बाजार की उठापटक के बीच फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) आज भी आम लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। इसी कड़ी में इंडियन बैंक की एक एफडी स्कीम चर्चा में है, जिसमें 1 लाख रुपये जमा करने पर तय अवधि में 22,420 रुपये तक का सुनिश्चित रिटर्न मिल सकता है।

रेपो रेट में कटौती के बावजूद एफडी अब भी आकर्षक
साल 2025 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में कुल 1.25 फीसदी की कटौती की थी। इसका असर यह हुआ कि लोन सस्ते हो गए, लेकिन एफडी पर मिलने वाला ब्याज भी कुछ हद तक घटा। इसके बावजूद इंडियन बैंक जैसी सरकारी बैंक अब भी एफडी निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे रही हैं, खासतौर पर वरिष्ठ और अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए।

7 दिन से 10 साल तक एफडी का विकल्प
इंडियन बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की एफडी कराने की सुविधा देता है। बैंक की ब्याज दरें अवधि और निवेशक की श्रेणी के अनुसार 2.80 फीसदी से लेकर 7.20 फीसदी तक जाती हैं। खास बात यह है कि बैंक की 444 दिनों वाली स्पेशल एफडी स्कीम पर सबसे ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है।

444 दिन की एफडी पर सबसे ऊंची ब्याज दर
इस खास स्कीम के तहत सामान्य ग्राहकों को 6.45 फीसदी, वरिष्ठ नागरिकों को 6.95 फीसदी और अति वरिष्ठ नागरिकों को 7.20 फीसदी तक का ब्याज मिल रहा है। यही वजह है कि यह स्कीम उन लोगों के लिए आकर्षक बन गई है, जो मध्यम अवधि में सुरक्षित रिटर्न चाहते हैं।

3 साल की एफडी पर कितना मिलेगा रिटर्न?
इंडियन बैंक की 3 साल की एफडी स्कीम भी निवेशकों के बीच लोकप्रिय है। इसमें सामान्य नागरिकों को 6.05 फीसदी, वरिष्ठ नागरिकों को 6.55 फीसदी और अति वरिष्ठ नागरिकों को 6.80 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है।

अगर कोई सामान्य नागरिक 3 साल के लिए 1,00,000 रुपये की एफडी कराता है, तो मैच्योरिटी पर उसे करीब 1,19,739 रुपये मिलेंगे, जिसमें 19,739 रुपये ब्याज के होंगे। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को इसी निवेश पर लगभग 1,21,520 रुपये मिलते हैं, यानी 21,520 रुपये का फिक्स ब्याज। अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह राशि और भी ज्यादा है। उन्हें मैच्योरिटी पर करीब 1,22,420 रुपये मिलते हैं, जिसमें 22,420 रुपये ब्याज शामिल होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News