शिक्षा मंत्री आतिशी का दावा, कहा- ‘दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल'' युवा प्रतिभाओं को तराशेंगे

punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2023 - 08:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बुधवार को कहा कि ‘दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल' बनाने का उद्देश्य युवा खेल प्रतिभाओं को तराशना और उन्हें अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है। स्कूल परिसर में सुविधाओं का जायजा लेते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा और खेल को हमेशा ही दो अलग विभाग माना जाता है और अरविंद केजरीवाल सरकार इस धारणा को बदलने पर काम कर रही है।

आतिशी ने कहा, ‘‘हम ओलंपिक में पदक तालिका में इसी वजह से पिछड़ रहे हैं। केजरीवाल सरकार ‘दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी' और ‘दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल' के जरिये ऐसा माहौल तैयार करने की कोशिश कर रही है जिसमें खिलाड़ी खेलों को शिक्षा ही समझेंगे। ''स्कूल 2023-24 सत्र से छठी से नौंवी कक्षा के लिए शुरु होंगे और छात्रों का चयन ‘टैलेंट स्काउटिंग' के जरिये किया जायेगा।

आतिशी ने कहा कि ‘दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल' छात्रों को कम उम्र से ही अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करेंगे और उन्हें परिसर में सभी अत्याधुनिक सुविधायें मुहैया करायी जायेंगी। उन्होंने साथ ही कहा कि छात्रों को विशेष कोच के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग दी जायेगी और उनके प्रदर्शन का नियमित तौर पर आकलन किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News