केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान: कहा- दिल्ली को मिलेंगी नई सुविधाएं, ‘डबल इंजन’ सरकार के प्रयास तेज

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 04:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भूमि संबंधी मुद्दों को लेकर दिल्ली सरकार के मंत्रियों से मुलाकात करने के बाद आश्वासन दिया कि राष्ट्रीय राजधानी के वासियों को जल्द ही सुविधाएं मिलेंगी। खट्टर ने दिल्ली सचिवालय में मंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछली सरकारों की अक्षमता के कारण पिछले 15-20 वर्षों से समस्याएं बरकरार थीं। हमारी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता लगातार कैबिनेट के साथ उन समस्याओं के समाधान पर चर्चा कर रही हैं जिनका सामना दिल्ली के लोग कर रहे हैं।'' बैठक के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिजली विभाग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई।

उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक यह सब अनौपचारिक है और हम जल्द ही औपचारिक नीतियां लेकर आएंगे। हमने जमीन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की और जल्द ही दिल्ली वासियों को सुविधाएं मिलेंगी और समस्याएं हल होंगी।'' गुप्ता ने भी इसी तरह के विचार दोहराए और कहा कि जल्द ही चीजें सुव्यवस्थित हो जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ दिल्ली में ‘डबल इंजन' वाली सरकार है। जमीन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। ‘लैंड पूलिंग' नीति, फ्रीहोल्ड संपत्ति आदि पर भी चर्चा हुई।'' ‘डंबल इंजन' सरकार से आशय राज्य और केंद्र में भाजपा की सरकार से है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News