भारत के एक्शन से खाड़ी देश में खलबली, सऊदी मंत्री गुपचुप पहुंचे दिल्ली-इस्लामाबाद
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 04:28 PM (IST)

Dubai: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य टकराव के बीच सऊदी अरब अब मध्यस्थ की भूमिका में उतर आया है। सऊदी विदेश मंत्रालय ने बताया कि विदेश राज्य मंत्री आदिल अल-जुबैर ने 8 और 9 मई को भारत और पाकिस्तान का दौरा किया, ताकि दोनों देशों को बातचीत और कूटनीति के रास्ते पर लाया जा सके।इस प्रयास के बीच शनिवार सुबह पाकिस्तान ने दावा किया कि भारत ने तीन प्रमुख एयरबेस (नूर खान, मुरीद, रफीकी) पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं। पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 'बुनयान अल-मरसूस' (लौह दीवार) नामक सैन्य अभियान की घोषणा की।
सऊदी मंत्री की भारत यात्रा गुप्त रखी गई लेकिन सूत्रों के अनुसार वे नई दिल्ली में भारत के शीर्ष नेतृत्व से मिले और अगले दिन इस्लामाबाद पहुंचे। सऊदी अरब ने कहा कि वो क्षेत्रीय शांति बनाए रखने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है।इस बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने स्पष्ट किया कि “अगर भारत हमले नहीं करता, तो हम भी शांति पर विचार करेंगे... लेकिन अगर हमला हुआ, तो जवाब ज़रूर देंगे।” भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर सटीक मिसाइल हमले किए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने लगातार दो रात 26 ड्रोन हमले भारत के 26 स्थानों पर किए, जिन्हें भारतीय सुरक्षा बलों ने सफलतापूर्वक विफल कर दिया।