Newsclick के 30 से अधिक ठिकानों पर दिल्ली पुलिस की रेड, पत्रकार अभिसार शर्मा का लैपटॉप और फोन जब्त
punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 11:41 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने समाचार पोर्टल ‘न्यूजक्लिक' और उसके पत्रकारों से जुड़े 30 परिसरों पर मंगलवार सुबह छापेमारी की। यह कार्रवाई फॉरेन फंडिंग के मामले में UAPA के तहत की जा रही है। स्पेशल सेल ने दिल्ली, नोएड़ा, गाजियाबाद में जिनके घरों या ठिकानों पर रेड की है, उनमें अभिसार शर्मा, उर्मिलेश, संजय राजौरा, भाषा सिंह, प्रबीर पुरखयस्थ, अनिंदयो चक्रबर्ती, सोहैल हाशमी शामिल हैं। पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि, ''न्यूज़क्लिक से जुड़े विभिन्न परिसरों पर छापेमारी चल रही है, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।''
Delhi Police’s ongoing raids at different premises linked to NewsClick are based on a case registered on 17th August under UAPA and other sections of IPC. Case registered under sections of UAPA, 153A of IPC (promoting enmity between two groups), 120B of IPC (Criminal conspiracy):… pic.twitter.com/WpMGKrMHBr
— ANI (@ANI) October 3, 2023
लैपटॉप और मोबाइल फोन का ‘डंप डेटा' जब्त
इससे पहले, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी ‘न्यूजक्लिक' के वित्त पोषण के स्रोतों की जांच के तहत कंपनी के परिसरों पर छापे मारे थे। विशेष प्रकोष्ठ केंद्रीय एजेंसी से मिली जानकारी के आधार पर छापे मार रहा है। अधिकारियों ने बताया कि विशेष प्रकोष्ठ ने यूएपीए के तहत एक नया मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने ‘न्यूजक्लिक' के कुछ पत्रकारों के लैपटॉप और मोबाइल फोन का ‘डंप डेटा' (किसी कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल से किसी दूसरे उपकरण में स्थानांतरित किया गया डेटा) बरामद किया।
विशेष प्रकोष्ठ के एक दल ने अभिसार शर्मा से नोएडा एक्सटेंशन स्थित उनके घर में पूछताछ की, जिसके बाद वह उन्हें अपने साथ ले गया। दल सुबह पत्रकार के घर पहुंचा और उसने उनका मोबाइल फोन एवं लैपटॉप जैसे गैजेट जब्त कर लिए। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि छापेमारी जारी है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई यूएपीए और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 153ए (दो समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना) और 120बी (आपराधिक साजिश) के अगस्त में दर्ज किए गए एक मामले के आधार पर की जा रही है। अभिसार शर्मा ने उन्हें हिरासत में लिए जाने से पहले सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘दिल्ली पुलिस मेरे घर पहुंची। मेरा लैपटॉप और फोन ले लिया।''
सोहेल से दो घंटे पूछताछ, कम्प्यूटर-पैन ड्राइव जब्त
एक अन्य पत्रकार भाषा सिंह ने भी ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘अंतत: मेरे फोन से आखिरी ट्वीट। दिल्ली पुलिस मेरा फोन जब्त कर रही है।'' ऐसा बताया जा रहा है कि जिन लोगों के परिसर पर छापे मारे गए हैं, उनमें इतिहासकार सोहेल हाशमी भी शामिल हैं। सोहेल हाशमी की बहन शबनम हाशमी ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने आज सुबह छह बजे सोहेल हाशमी के घर छापा मारा। छह लोग घर में और शयन कक्ष में घुस आए।'' उन्होंने आरोप लगाया कि सोहेल से दो घंटे पूछताछ की गई। उन्होंने दावा किया कि पुलिस कर्मियों ने उनका कम्प्यूटर, फोन, हार्ड डिस्क और फ्लैश ड्राइव (पैन ड्राइव) जब्त कर ली हैं।
#WATCH दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के ACP ललित मोहन नेगी दिल्ली में न्यूज़क्लिक कार्यालय पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2023
न्यूज़क्लिक से जुड़े विभिन्न परिसरों पर वर्तमान में 30 से अधिक स्थानों पर छापेमारी चल रही है, अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। pic.twitter.com/DPBuK2JLpX
छापेमारी पर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल
कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि ‘‘बिहार में जाति आधारित जनगणना के चौंका देने वाले आंकड़े और देशभर में जातीय गणना की बढ़ती मांग के बीच लोगों का ध्यान भटकाने'' के लिए ‘न्यूजक्लिक' के पत्रकारों के परिसरों पर तड़के छापे मारे गए। खेड़ा ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘कल जब से बिहार की जाति आधारित जनगणना के चौंका देने वाले आंकड़े सामने आये हैं, पूरे देश में जाति जनगणना की मांग जोर पकड़ रही है। (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी साहिब की नींद उड़ी हुई है। जब पाठ्यक्रम के बाहर का कोई सवाल खड़ा हो जाता है तो मोदी जी के पाठ्यक्रम का एक देखा भाला अस्त्र बाहर लाया जाता है - मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने का अस्त्र। आज सुबह से ‘न्यूजक्लिक' के पत्रकारों के खिलाफ हो रही कार्रवाई इसी पाठ्यक्रम का हिस्सा है।''
जांच से ‘भारत विरोधी एजेंडे' का पता चला- अनुराग
दिल्ली उच्च न्यायालय ने अगस्त में ‘न्यूजक्लिक' के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ से शहर पुलिस की उस याचिका पर उनका रुख पूछा था, जिसमें कथित रूप से गैरकानूनी विदेशी धन मिलने के मामले में उन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण देने के पहले के आदेश को रद्द करने की अपील की गई थी। यह वेबसाइट भारत में चीन समर्थक प्रचार के लिए अमेरिकी करोड़पति नेविले रॉय सिंघम से कथित तौर पर धन प्राप्त करने को लेकर हाल में सुर्खियों में आई थी। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स' की जांच का हवाला देते हुए हाल में दावा किया था कि ‘न्यूजक्लिक' के धन के लेन-देन की जांच से ‘‘भारत विरोधी एजेंडे'' का पता चला है।