गोवा के शिरगांव मंदिर में मची भगदड़, 7 की मौत, 30 घायल

punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 09:47 AM (IST)

नेशनल डेस्क. शुक्रवार को गोवा के शिरगांव मंदिर में हर साल निकलने वाली धार्मिक जात्रा (धार्मिक जुलूस) में एक दुखद घटना घटी। मंदिर में बहुत ज़्यादा भीड़ थी और अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें 7 लोगों की जान चली गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भीड़ इतनी ज़्यादा थी कि लोगों को साँस लेने में भी मुश्किल हो रही थी। अचानक अफरातफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस भगदड़ में लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरते-पड़ते निकलने की कोशिश कर रहे थे, जिससे स्थिति और भी खराब हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आपातकालीन सेवाएं तुरंत मंदिर पहुँचीं। उन्होंने बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को निकालकर पास के अस्पतालों में भर्ती कराया। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।

भगदड़ कैसे हुई?

अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि धार्मिक जुलूस के दौरान यह भगदड़ क्यों मची। अधिकारियों ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन शुरुआती खबरों से पता चला है कि मंदिर में उम्मीद से ज़्यादा लोग आ गए थे और भीड़ को संभालने के लिए सही व्यवस्था नहीं थी। इसी वजह से लोगों में घबराहट फैल गई और भगदड़ मच गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News