Bank Holidays: 29 और 30 अप्रैल को इन शहरों में बैंक रहेंगे बंद, देखें पूरी लिस्ट
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 01:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप अप्रैल के आखिरी दिनों में बैंक से जुड़ा कोई काम निपटाने की सोच रहे हैं तो जरा रुक जाइए। कहीं ऐसा न हो कि आप बैंक पहुंचे और ब्रांच बंद मिले। दरअसल अप्रैल के आखिरी दो दिनों में यानी 29 और 30 अप्रैल को कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, इन छुट्टियों का असर पूरे देश में नहीं बल्कि कुछ राज्यों तक सीमित रहेगा।
29 अप्रैल को कहां रहेंगे बैंक बंद?
29 अप्रैल 2025 को परशुराम जयंती के अवसर पर हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे। परशुराम जयंती यहां एक महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है। इस दिन सिर्फ हिमाचल प्रदेश में ही बैंकों की छुट्टी रहेगी। देश के बाकी हिस्सों में बैंक सामान्य दिनों की तरह खुले रहेंगे।
30 अप्रैल को किस राज्य में रहेगा अवकाश?
30 अप्रैल को कर्नाटक में दो त्योहारों के चलते बैंक बंद रहेंगे। पहला है बसव जयंती और दूसरा है अक्षय तृतीया। बसव जयंती कर्नाटक में बड़ी श्रद्धा से मनाई जाती है। वहीं अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी खरीदने की परंपरा भी है। इसलिए कर्नाटक में इस दिन सभी बैंकों में अवकाश रहेगा। बाकी राज्यों में बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से उपलब्ध रहेंगी।
अप्रैल 2025 बैंक अवकाश सूची
-
29 अप्रैल 2025: परशुराम जयंती (हिमाचल प्रदेश)
-
30 अप्रैल 2025: बसव जयंती और अक्षय तृतीया (कर्नाटक)
शनिवार-रविवार का ध्यान भी रखें
RBI के नियमों के मुताबिक, हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं। हालांकि 28 अप्रैल सोमवार है और इस दिन बैंक खुले रहेंगे। इसलिए इस हफ्ते केवल 29 और 30 अप्रैल को कुछ राज्यों में ही बैंक बंद रहेंगे।
ऑनलाइन बैंकिंग का करें उपयोग
अगर आपको बैंक से जुड़ा जरूरी काम है और छुट्टी की वजह से ब्रांच नहीं जा सकते, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और एटीएम जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन सेवाओं पर छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा और आप आराम से ट्रांजैक्शन कर सकेंगे।