दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में बड़ा खुलासा: आतंकियों को मिला था लाल किले पर तैनात जवानों पर फायरिंग करने का टास्क

punjabkesari.in Thursday, May 11, 2023 - 11:48 AM (IST)

नई दिल्ली:  दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की एक बड़ी साजिश का खुलासा किया है।   दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल  ने10 मई को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है जिसमें ISI का खुलासा करते हुए बताया कि आतंकियों को लाल किले पर सुरक्षा में तैनात जवानों पर फायरिंग करने का टास्क मिला था। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने साल 2023 की शुरुआत में दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से आतंकी नौशाद और जगजीत सिंह को गिरफ्तार किया था।

इतना ही नहीं पंजाब में बजरंग दल के नेता और हरिद्वार में साधुओं की हत्या का भी प्लान शामिल था। इसके लिए 2 लाख रुपये भी भेजे गए थे। जांच में पता चला है कि नौशाद और जगजीत ने इस साजिश के अंजाम देने के लिए पहले एक हत्या भी की है।  दोनों ने दिल्ली से एक हिंदू लड़के राजा को पहले किडनैप किया और उसे दिल्ली के भलस्वा डेयरी ले गए जहां दोनों ने उसका गला रेता मर्रड कर दिया और इसका वीडियो भी बनाया जो हैंडलर को भेजा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News