सर्विस राइफल साफ करते समय गोली चलने से सशस्त्र पुलिस के जवान की मौत
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 12:08 AM (IST)
नेशनल डेस्क: झारखंड के देवघर जिले में शनिवार को सर्विस राइफल साफ करते समय कथित तौर पर गोली चलने से सशस्त्र पुलिस के एक जवान की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना मोहनपुर थाना क्षेत्र के जेएपी-5 शिविर में उस समय हुई, जब करीब 70 जवान अपने हथियार साफ कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि हवलदार शिवपूजन पाल (30) की उस वक्त मौत हो गई, जब वह अपनी सर्विस राइफल एके-47 को साफ कर रहे थे, तभी अचानक उससे गोली चल गई। पुलिस ने बताया कि शिवपूजन बिहार के कैमूर जिले के भभुआ के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
